Uttarakhand News : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की घोषणा कर दी गई है। यह पुरस्कार देशभर के उन शिक्षकों को दिया जाता है। उत्तराखंड से चमोली जिले की एकमात्र शिक्षिका कुसुमलता गड़िया को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया है। कुसुमलता पोखरी ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं। उन्हें शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से पुरस्कार के लिए चुने गए शिक्षकों के नामों की घोषणा कर दी गई है। यह पुरस्कार देशभर के उन शिक्षकों को दिया जाता है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।
इससे पहले कुसुमलता का चयन शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023 के लिए हो चुका है। शिक्षिका कुसुमलता ने विद्यालय में लर्निंग कॉर्नर, पेंटिंग, टीएलएम, ऑनलाइन क्लास, वॉल पेंटिंग, पोस्टर अभियान के जरिए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ा है। उनका मानना है कि रोचक शिक्षा के जरिए ही विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर अन्य शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों को बेहतर मंच मिले और वे खुलकर सामने आएं, ताकि उनमें खुद पर विश्वास और आत्मविश्वास पैदा हो। उन्होंने विद्यालय की दीवार पर क्यूआर कोड के जरिए शिक्षा का मॉडल भी दिया है।
कुसुमलता गादिया ने कहा कि मेरे लिए मेरा विद्यालय मेरे परिवार से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। आज डिजिटल शिक्षा का युग है, इसलिए चुनौती बहुत बढ़ गई है। हमें हर दिन अपडेट रहना होगा। मुझे खुशी है कि मुझे हर स्तर पर सहयोग मिला।
⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : विधायक उमेश कुमार द्वारा 500 करोड रुपए से सरकार गिराने की बात को अति गंभीर बताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने की जांच की मांग