Uttarakhand News (Haldwani): नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक और वारदात हुई है। यहां जेबकतरों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया है। हैरानी की बात यह है कि वारदात थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई। शहर में दिन-रात पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस की नाक के नीचे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
आज मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे मुखानी निवासी धनुली देवी (60) अपने घर से ओम शांति केंद्र ब्लॉक की ओर जा रही थी तभी मुखानी थाने से चंद कदम दूर लक्ष्मी मैरिज गार्डन के पास कठघरिया की तरफ से बाइक पर आए दो युवकों ने धनुली देवी को धक्का देकर उनके गले से ढाई तोले की सोने की चेन छीन ली और चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों की उम्र 24 से 25 वर्ष के बीच है।
घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद उसके भाई ने मुखानी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले जेबकतरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।