Uttarakhand News (खटीमा) : खटीमा के बिगराबाग बाईपास चौराहे पर एक निजी संस्थान की बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोग घायल हो गए। इन्हें प्रशासन के माध्यम से 108 की मदद से उपचार के लिए खटीमा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. हादसे की सूचना के बाद घायल बच्चों के परिजन सिविल अस्पताल में जमा हो गए हैं.
वही सड़क दुर्घटना के संबंध में सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक बीपी सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा बिगराबाग बाईपास पर सीमेंट से भरे ट्रक और बस के बीच हुआ. जिसमें कुल बीस घायल नागरिकों को अस्पताल लाया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है.
सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. लेकिन भर्ती सभी घायलों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.