Search
Close this search box.

Uttarakhand News : (बड़ी खबर) इस क्षेत्र में गुलदार ने फैलाई थी दहसत ,आखिर पकड़ा गया

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News : देहरादून में आतंक का पर्याय बने गुलदार को पकड़ने में आखिरकार वन विभाग की टीम सफल हो गई है। गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय निवासियों और वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली. जिले में गुलदार के बढ़ते हमलों को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के सख्त निर्देश दिये थे।

गौरतलब है कि करीब दो माह पहले सिगली गांव में गुलदार ने घर के आंगन से चार साल के बच्चे को उठाकर निवाला बना लिया था। इसके कुछ ही देर बाद सोंधोवाली क्षेत्र में रिस्पना नदी के पास गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. अभी कुछ दिन पहले ही गलजवाड़ी गांव में भी गुलदार ने 9 साल के बच्चे पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया था. इसे लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश था।

वन विभाग की ओर से गुलदार को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। गुलदार के बढ़ते हमलों को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिये थे। मसूरी वन प्रभाग में रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि गुल

 

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : सीएम धामी ने हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआं समेत कई विधानसभाओं के लिए वित्तीय मंजूरी दी

Leave a Comment