Search
Close this search box.

Dehradun News: – (बड़ी खबर) लगातार हो रहे गुलदार के हमलो के चलते CM धामी ने वन विभाग के अधिकारियों को दिए यह निर्देश

CM Pushkar Singh Dhami Dehradun news

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Dehradun News: विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार द्वारा बच्चों पर आक्रमण करने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रमुख सचिव वन श्री आर. के सुधांशु को निर्देश दिया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बढ़िया स्टॉक पर काम करें। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में बैठक करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को लेकर बंगले वाले वन विभाग के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। गुलदार को जहाज़ के लिए जहाज़ और रात्रीकालीन अवशेष की जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन इलाकों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं हो रही हैं, उन इलाकों में वन विभाग को 24 घंटे के लिए संशोधित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष के कारण मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये करने का प्रस्ताव शीघ्र लाया जाए. उन्होंने कहा कि नये वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर भी बनाये जाने चाहिए। वन्य जीवों में क्षमता से अधिक जानवर होने, अन्य राज्यों से जानवरों की मांग आने पर इसकी भी विस्तृत रिपोर्ट बनायी जाये.

इस द्वारन अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख वन संरक्षक, वन्यजीव डॉ. समीर सिन्हा उपस्थित थे।

👉 यह भी पढ़ें: Dehradun News: अब होगी टेक्नीशियनों की कमी दूर, 250 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव

Leave a Comment