Uttarakhand News (Almora) 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत इकाई की कैडेट भूमि सिंह राणा का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ है। वह उत्तराखंड निदेशालय की आरडीसी टीम में गणतंत्र दिवस शिविर में प्रतिभाग कर रही हैं।
24 यूके गर्ल्स बटालियन की एएनओ एवं चीफ ऑफिसर अनुराधा शर्मा ने बताया कि भूमि सिंह राणा को उनकी सफलता के लिए उत्तराखंड निदेशालय, देहरादून द्वारा आयोजित प्रीआरडीसी कैंप में चुना गया है। भूमि सिंह राणा गणतंत्र दिवस परेड कैंप के लिए देहरादून से दिल्ली गए हैं और अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। भूमि सिंह राणा की इस उपलब्धि पर 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोडा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनोज कांडपाल, स्कूल प्रिंसिपल डीएस रावत, वाइस प्रिंसिपल श्री एसपी गंगवार और 79 यूके बटालियन के एएनओ श्री मंजीत सिंह और पूरे स्कूल परिवार ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। . राणा। अरमान। दे दिया है। भूमि सिंह राणा के परिजनों सहित विद्यालय के एनसीसी कैडेटों में उत्साह और खुशी की लहर है। इस मौके पर उनकी मां नीतू सिंह और पिता लेफ्टिनेंट लाखन सिंह राणा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: अब नहीं काटना होगा राज्य सूचना आयोग का चक्कर, सीएम धामी ने किया ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल लांच
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: अब नहीं काटना होगा राज्य सूचना आयोग का चक्कर, सीएम धामी ने किया ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल लांच