Search
Close this search box.

Uttarakhand News: अगस्त्यमुनि के चौंड गांव की अक्षिता भट्ट लोअर पीसीएस परीक्षा पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बनीं।

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News:  अगस्त्यमुनि के चौंड गांव की अक्षिता भट्ट संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बनीं। बेटी की इस सफलता पर उनके पूरे परिवार और इलाके में खुशी का माहौल है.

अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता भट्ट ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ब्लूमिंग बड्स स्कूल, अगस्त्यमुनि से, इंटरमीडिएट की शिक्षा एसजीआरआर, देहरादून से और बी.एससी. प्राप्त हुआ। उन्होंने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय और महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर (राजस्थान) से एमएससी (जेआरएफ) करते हुए नेट भी पास किया है।

अपने पहले प्रयास में लोअर पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की। अक्षिता की माता श्रीमती उमा भट्ट देहरादून में रीप मिशन ऑफ लाइवलीहुड में कार्यरत हैं तथा पिता नीलकंठ भट्ट देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार हैं। मूल रूप से चौंड अगस्त्यमुनि निवासी अक्षिता भट्ट के दादा चक्रधर प्रसाद भट्ट सहायक विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: स्वामी रामगोविंद दास ‘भाईजी’ बनभूलपुरा हिंसा में प्रभावित पत्रकारों की मदद करेंगे

 

Leave a Comment