Uttarakhand News श्रीनगर : गढ़वाल विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए स्नातक कक्षाओं में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (SOPUINTI) के माध्यम से होगा। प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएगी।
इसकी सार्वजनिक सूचना 27 फरवरी को दी गई है. जिसके तहत छात्र 27 फरवरी से 26 मार्च तक प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पिछले साल SOUET के माध्यम से आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। परीक्षा केंद्र दूसरे राज्यों में बनाए जाने और परीक्षा से एक दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होने के कारण कई छात्र प्रवेश परीक्षा से वंचित रह गए।
पिछले जनवरी में नए सत्र में यूजी और पीजी छात्रों को एसओईटी से छूट देने और विश्वविद्यालय की अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठन कई दिनों तक आंदोलन पर रहे। जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने छात्रों की मांगें शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी के सामने रखीं. जिस पर विश्वविद्यालय को केवल पीजी में सीयूईटी से छूट देने के निर्देश मिले।
छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कहा कि यदि सीयूईटी परीक्षा केंद्र पर्याप्त संख्या में और सभी जिलों में नहीं बनाए गए तो छात्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
सोसायटी के रिजल्ट ऑफिसर प्रो. अनिल नौटियाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन 26 मार्च तक वेबसाइट nta.ac.in/Cuetexam पर किया जा सकता है। इस बार छात्रों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए यूनिवर्सिटी हरसंभव प्रयास कर रही है।
- CUET के जरिए होगा ग्रेजुएशन में एडमिशन, 26 तक करें आवेदन
- गढ़वाल विवि ने जारी किया नोटिस, छात्र बोले- दिक्कत हुई तो करेंगे आंदोलन
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: बारिश और बर्फबारी का येलो /ऑरेंज अलर्ट कल से जारी