Uttarakhand News Ramnagar/Bhimtal/Haldwani :उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के दूसरे दिन 10वीं और 12वीं कक्षा में 3935 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं। किसी भी जिले से नकल का कोई मामला सामने नहीं आया।
बोर्ड मुख्यालय के मुताबिक बुधवार को हाईस्कूल हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 1,16,009 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 1,12,089 छात्र हैं
परीक्षा दी और 3920 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इंटरमीडिएट हिंदुस्तानी म्यूजिक वोकल, मेलोडिक प्लेइंग, परकशन प्लेइंग विषय के लिए 680 में से 665 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरे दिन की बोर्ड परीक्षा सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।
मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सिंह सोनी ने बताया कि बुधवार को हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा में पंजीकृत 9920 अभ्यर्थियों में से 9684 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जबकि 236 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
👉 यह भी पढ़ें: Haldwani : (बड़ी खबर)बनभूलपुरा हिंसा में वांछित अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल मोईद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।