Search
Close this search box.

उत्तराखंड समाचार: उत्तराखंड में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, गैरसैंण विधानसभा सत्र में पेश होगा खेल विश्वविद्यालय अधिनियम

उत्तराखंड समाचार

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड समाचार:  उत्तराखंड की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने आज देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने राज्य में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए।





खेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है, जो पूरे उत्तराखंड के लिए खुशी की बात है, जिससे उत्तराखंड अब देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी पहचाना जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के मध्य में करने का निर्णय लिया गया है, जिसके संदर्भ में आज विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई और राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया गया। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस है, जिसके संदर्भ में तैयारियों के संदर्भ में विभाग को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।




इसके साथ ही खेल मंत्री आर्य ने कहा कि बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट की तैयारियों एवं खेल विश्वविद्यालय एक्ट के गठन के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समीक्षा बैठक की गई कि विधानसभा सत्र की प्रथम कैबिनेट में इसे लाया जाए तथा विधानसभा सत्र में प्रश्न रखे जाएं, जिसमें मैंने विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि खेल विश्वविद्यालय एक्ट हर हाल में इस कैबिनेट में आना चाहिए, कैबिनेट से पास होते ही विधानसभा सत्र में खेल विश्वविद्यालय एक्ट विधानसभा के पटल पर आना चाहिए, जिसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। साथ ही निर्देश दिए कि खेल विश्वविद्यालय एक्ट में एक अधिकारी निरंतर उपस्थित रहे तथा जहां भी मेरी आवश्यकता होगी, संबंधित लोगों को बुलाता रहा हूं तथा भविष्य में भी ऐसा करूंगा।



खेल मंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट आने के बाद हमारे लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलना बहुत आसान हो जाएगा, वही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए अभी भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है, मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार जल्द से जल्द भूमि हस्तांतरण के लिए सहमति दे देगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राष्ट्रीय खेलों के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कराया जाएगा। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, निदेशक जितेंद्र सोनकर, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल और उप निदेशक शक्ति सिंह मौजूद रहे।




⇒ यह भी पढ़ें : Haldwani News: बनभूलपुरा हिंसा मामले पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, घर तोड़े जा रहे हैं, ये कैसी मानवता, डीएम और एसएसपी से मांगा जवाब.




Leave a Comment