Search
Close this search box.

Uttarakhand : महिला और डॉक्टर पर मंत्री रेखा आर्य ने दर्ज किया केस, 7 लाख और सोने के जेवर चोरी का भी मामला

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand: देहरादून: कैबिनेट मंत्री ने एक महिला और उसके मामा पर उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर पैसे ऐंठने और उनके घर से सात लाख रुपये और सोने का हार चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बरेली में दर्ज कराई रिपोर्ट

उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बरेली के बारादरी थाने में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। मंत्री का आरोप है कि कल्पना मिश्रा नाम की महिला ने उनके और उनके पति गिरधारी लाल साहू के नाम का गलत इस्तेमाल किया है। कल्पना ने न सिर्फ अपने दस्तावेजों में अपने पति का पता दर्ज कराया है, बल्कि मंत्री के नाम का इस्तेमाल कर पैसे भी ऐंठे हैं। इसके अलावा, आरोप है कि कल्पना ने मंत्री के घर से 7 लाख रुपये और एक सोने की रुद्राक्ष की माला भी चुराई है।




उत्तराखंड सरकार का बोर्ड और नीली बत्ती लगाकर दिखाते थे रौब

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आरोप लगाया है कि कल्पना मिश्रा ने अपनी गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, नीली बत्ती और हूटर लगाकर दिखावा किया है। उन्होंने कहा कि कल्पना के मामा डॉ. आरसी पांडे कई अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं और संभवत: किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं। इस शिकायत के आधार पर बरेली के बारादरी थाने में कल्पना मिश्रा और डॉ. आरसी पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने पुष्टि की है कि मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : विद्युत विभाग के JE को रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार




Leave a Comment