उत्तराखंड ( देहरादून ): कारगिल में तैनात उत्तराखंड के लाल प्रणय नेगी का मंगलवार को निधन हो गया। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर भानियाववाला स्थित उनके घर पहुंचा तो उनके परिजन रोने लगे, इस दौरान सैकड़ों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. मेजर प्रणय नेगी लेह में हाई एटीट्यूड में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. शहादत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.
शहीद मेजर प्रणय नेगी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला समेत ग्रामीण नम आंखों से शहीद मेजर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
शहीद मेजर तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी और उसका डेढ़ साल का बेटा भी है। चाचा नरेंद्र नेगी के मुताबिक, लेह में हाई एटीट्यूड तैनाती के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण मेजर की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ गईं, जिसके बाद वह शहीद हो गए।
शहीद मेजर तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी और उसका डेढ़ साल का बेटा भी है। चाचा नरेंद्र नेगी के मुताबिक, लेह में हाई एटीट्यूड तैनाती के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण मेजर की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ गईं, जिसके बाद वह शहीद हो गए।