Uttarakhand उधम सिंह नगर: खटीमा के सैजना गांव में आज खराब मौसम के चलते आकाशीय बिजली ने एक परिवार के दो बच्चों को लील लिया, घटना सामने आने पर इलाके में दहशत फैल गई. इस साल उत्तराखंड में किसानों को पहाड़ों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जैसे ही पहाड़ों में बारिश शुरू हुई, दुखद घटनाएं सामने आने लगीं। आज कुमाऊं मंडल के खटीमा में एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के दो भाई-बहनों की जान चली गई। दोनों सुबह करीब 10 बजे अपने परिवार के साथ धान की रोपाई करने गए थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली ने दोनों की जान ले ली।
उसकी मां स्वीकृति देवी और बड़ा भाई गोविंद सिंह भी उसके साथ पौधे लगा रहे थे और उनके सामने ही यह भयानक हादसा हो गया। आकाशीय बिजली गिरने की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक भाई सुमित राणा उम्र 19 साल और बहन सुहावनी राणा उम्र 24 साल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया है। इस घटना के बाद तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि परिवार को प्राकृतिक आपदा और कृषि मंडी समिति की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।