उत्तराखंड नौकरी खबर, देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को 11 विभागों से 3900 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है।
UKSSSC सितंबर के पहले सप्ताह से बड़े पैमाने पर भर्ती शुरू करने जा रहा है। आयोग को 11 विभागों से 3900 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें 2000 पुलिस कांस्टेबल के पद भी शामिल हैं। आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि सहायक अध्यापकों के करीब 1600 पदों के लिए 18 अगस्त को 13 जिलों में परीक्षा कराई जाएगी।
एलटी के लिए 52 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग को पुलिस, वन विभाग, कनिष्ठ सहायक, सिंचाई अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी समेत 11 से अधिक विभागों में रिक्तियों के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद वन रक्षक व वनपाल के 850 पद, सिंचाई अधिकारी के 1000 पद, कनिष्ठ सहायक व तकनीकी कर्मचारी के 500 पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी समाचार : लालकुआं में 10 साल के मासूम की सांप के काटने से मौत