Search
Close this search box.

उत्तराखंड : हल्द्वानी से शुरू हुई हेली सेवा इसलिए हुई है बंद

उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड, हलद्वानी : हल्द्वानी से संचालित होने वाली हेली सेवा के यात्रियों के लिए निराशाजनक खबर है कि जो सेवा हलद्वानी से पिथौरागढ चंपावत और मुनस्यारी के लिए शुरू हुई थी वह अब बंद हो गई है। फिलहाल हेली सेवा का संचालन कर रही हेरिटेज एविएशन ने ऑपरेशनल मेंटेनेंस के नाम पर यह सेवा बंद कर दी है।


उप जिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा ने बताया कि फिलहाल इस सेवा को रखरखाव के लिए बंद बताया गया है और जून माह में यह सेवा दोबारा शुरू कर दी जाएगी. गौरतलब है कि इस सेवा की शुरुआत 22 फरवरी को हलद्वानी से की गई थी.

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : यहाँ पति-पत्नी में किचन के डिजाइन को लेकर हुआ झगड़ा, भाइयों से पति को पिटवाया

Leave a Comment