उत्तराखंड ( देहरादून ) : मौसम विज्ञान केंद्र ने पहाड़ी इलाकों में तेज गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया है. उत्तराखंड में इस सीजन में पहली बार दून में पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शुक्रवार को प्रदेश में गर्मी ने पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
बीते शुक्रवार को दिन का तापमान 4 डिग्री बढ़कर 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साल 2018 में 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जिस तरह से अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गर्मी दिख रही है, उससे मई और जून में गर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस बार गर्मी लोगों के खूब पसीने छुड़ाएगी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी देहरादून में अगले दो दिन शनिवार और रविवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे और शाम को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. तेज हवाओं के कारण गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और हल्की बारिश की भी संभावना है। 4000 मीटर से ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है।
आज सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला और राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते आज हुई बारिश से लोगों को पिछले कई दिनों से परेशान कर रही गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज पहाड़ों में बारिश की चेतावनी दी थी.
शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री रहा. जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 38.9 और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 27.2 और न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस और नई टिहरी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.