उत्तराखंड, श्रीनगर (पौड़ी): पौड़ी जिले का श्रीनगर गढ़वाल बन गया है, अब गुलदार का आतंक, अब लोगों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है, वहीं वन मंत्री कुंभकरण की नींद सो रहे हैं. आखिर प्रशासन क्या चाहता है कि गुलदार इसी तरह मासूम बच्चों की जान लेता रहे? अब ये पांचवी घटना है.
आपको बता दें कि इन दिनों श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र में गुलदार का आतंक जारी है. कल देर शाम 9:30 बजे आधिरा उम्र 04 वर्ष पुत्री बलवंत सिंह रावत निवासी बंगाली स्वीट शॉप गली, श्रीकोट गंगनाली, श्रीनगर घर के आंगन में बैठी थी। तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बच्ची को उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।