महलचौरी (गैरसैंण) : गैरसैंण तहसील के अंतर्गत कंडारीखोड़ गांव में 23 मई को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हुए 21 वर्षीय हेमंत पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी बछुवाबाण की गुरुवार सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि दूसरे घायल बालक 10 वर्षीय ओजस्विन पुत्र स्व. कलम सिंह रावत की नजदीकी अस्पताल चौखुटिया ले जाने से पहले ही मौत हो गई।
दो-दो मौतें होने के बावजूद नही पहुंचे विभागीय अधिकारी⤵️
कंडारीखोड़ मोटरसाइकिल दुर्घटना के संबंध में संजय रावत ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व हुई इस घटना में सड़क दुर्घटना तथा पर्याप्त सुरक्षा उपाय न होने की दो बार शिकायत करने के बावजूद भी पीएमजीएसवाई विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अब तक सड़क पर समस्याओं की स्थिति का निरीक्षण करने नहीं पहुंचा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में निराशा है।
सड़क की जल्द मरम्मत नहीं हुई तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन⤵️
मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह पुंडीर ने बताया कि सड़क का गलत एलाइनमेंट और 10 किलोमीटर लंबी सड़क में आठ तीखे मोड़ काटने के कारण सड़क पर कई जगह भूस्खलन जोन बन गए हैं, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है, जिसके संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि विभागीय अधिकारियों द्वारा सड़क की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वहीं 20 मई को माईथान क्षेत्र में ही राईकोट गांव के पास तेज आंधी के कारण गिरे चीड़ के पेड़ की चपेट में मोटरसाइकिल सवार हरगोविंद जोशी पुत्र कृष्ण बल्लभ जोशी निवासी लखन की मौत हो गई। फिलहाल उसका इलाज ऋषिकेश के एक निजी अस्पताल पेनसानिया में चल रहा है, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दूसरे घायल 19 वर्षीय कमलेश जोशी की हालत में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया गया है।