Search
Close this search box.

उत्तराखंड: नशे की हालत में BDO की कार ने रौंदा 5 लोगों को, 3 की मौत, वारदात CCTV में कैद, BDO निलंबित

उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड : बौराड़ी सड़क हादसे में खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. डीपी चमोली सोमवार शाम नशे की हालत में कार चला रहे थे, तभी उन्होंने पांच लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो मासूम बहनों समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस कार हादसे का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने बताया कि खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) डीपी चमोली के खिलाफ धारा 304, 279 और 337 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया था, जिसे आज 25 जून को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने डीपी चमोली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

कल उत्तराखंड के नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में नगर पालिका के पास खंड विकास अधिकारी की कार- UK09-9970 को तेज गति व नशे की हालत में चलाकर 5 लोगों को कुचल दिया गया। इनमें से 3 लोगों रीना देवी पत्नी रविन्द्र सिंह, अग्रिमा 10 वर्ष, अविता 7 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 5 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया, 2 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। इस बेहद दुःखद व भीषण दुर्घटना में सरकारी अधिकारी की गाड़ी से गैर जिम्मेदाराना तरीके से हुई इस दुर्घटना के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली को निलंबित कर दिया गया है, जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : नाबालिक बच्चियां को पुलिस ने सकुशल बरामद किया , साथ ही चार आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment