Search
Close this search box.

उत्तराखंड : ग्रीष्मकालीन राजधानी को न करें अनदेखा, मॉनसून सत्र भराड़ीसैंण में ही हो, ताकि सरकार जान सके पहाड़ की परिस्थितियां ( कांग्रेस)

उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड गैरसैंण : उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर राज्य में नई बहस शुरू हो गई है। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दावा किया है कि इस बार मानसून सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस ने गैरसैंण में मानसून सत्र आयोजित करने को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसा है।





कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि गर्मी के मौसम में वहां सत्र नहीं होता था, जब से गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है, तब से वहां सत्र नहीं हो पाया है। अब बरसात के मौसम में जब सड़कें खराब हैं, जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है और परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं, तो सरकार मजबूरी में गैरसैंण में सत्र आयोजित करने जा रही है।


संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है और सत्र गैरसैंण में ही आयोजित किया जाएगा।

 

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : (शर्मसार) यहाँ शादी का झांसा देकर छात्रा से जबरन दुष्कर्म कर कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Leave a Comment