उत्तराखंड : वन विभाग चाकीसैंण सैक्सन पावौ रेंज पौडी के वन निरीक्षक को सरकारी काम के बदले शिकायतकर्ता से 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। “शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 दिनांक 2/3/24 पर शिकायत दर्ज कराई। 10 जून 2017 को पैठाणी पौडी गढ़वाल में वन पंचायत पाबो की बैठक आयोजित की गई जिसमें वन पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों ने मुर्गों की सभा में भाग लिया, बकरी पालन के लिए विभागीय अनुदान आदि के संबंध में जानकारी दी गई, शिकायतकर्ता द्वारा बकरी पालन के लिए दिए गए आवेदन के अनुसार विभाग द्वारा उसके खाते में 50,000 रुपये का अनुदान जमा किया गया था, वन निरीक्षक हंस राज पंत ने शिकायतकर्ता को उक्त बातें बताईं। फार्म आदि भरने और विभागीय अनुदान पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता है. उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जांच करायी गयी तो प्रथम दृष्टया आरोप सत्य पाये गये तथा तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 21-05-2024 को चाकीसैंण सैक्सन पावौ रेंज, पौडी के वन निरीक्षक मो. हंस राज पंत को शिकायतकर्ता से 15,000/- (पन्द्रह हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुए पैठाणी बाजार जिला पौडी गढ़वाल से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है.
⇒ यह भी पढ़ें : देहरादून : आगामी दिनों में इन छह जिलों में बारिश के हैं आसार