Search
Close this search box.

Uttarakhand News: चंपावत की पल्लवी पंत का RBI हुआ चयन

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News: (चंपावत) कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करने वालों में अब पहाड़ की बेटियों का भी कोई मुकाबला नहीं है, तभी तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करते हुए नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले के पंचेश्वर की रहने वाली पल्लवी पंत ने लिखा है अधिकारी ग्रेड के लिए पंजीकृत RBI (रिज़र्व इंडियन बैंक) को एक पत्र। बी परीक्षा उत्तीर्ण की है। आरबीआई में एक अधिकारी के रूप में पल्लवी की नियुक्ति ने सुदूर पंचेश्वर क्षेत्र और सीमावर्ती जिलों चंपावत और पिथौरागढ़ दोनों को गौरवान्वित किया है।

इस साल RBI ग्रेड बी ऑफिसर के लिए देशभर से सिर्फ 34 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. एक छोटे से गांव में जन्मी पल्लवी ने महज 23 साल की उम्र में यह सफलता हासिल की है। पल्लवी के पिता परम पंत पिथौरागढ़ जिले में आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस के प्रभारी रहे हैं और अब एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि मां सौंदर्य प्रसाधन और चूड़ी की दुकान चलाती हैं।

ISS परीक्षा के पहले दो प्रयासों में भी दे चुकी हैं साक्षात्कार

देहरादून से इंटर, दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ऑनर्स ग्रेजुएशन और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पीजी करने वाली पल्लवी भी संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस परीक्षा के पहले दो प्रयासों में इंटरव्यू तक भी पहुंची हैं।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News – यहां दुष्कर्मी आरोपी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

Leave a Comment