Uttarakhand : वोटिंग से एक दिन पहले उत्तराखंड में कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. देहरादून नगर कोतवाली में बीजेपी आईटी सेल की शिकायत पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उधम सिंह नगर जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत उनके बेटे और पूर्व विधायक संजीव आर्य के खिलाफ हलद्वानी में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एफएसटी टीम को शिकायत देते हुए राजीव कुमार ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कैमरामैन हरजेंद्र सिंह, कांस्टेबल भरत धानिक, होम गार्ड प्रीतम सिंह और ड्राइवर राजेंद्र सिंह के साथ सुबह 7 बजे आवंटित क्षेत्र हरिपुरा हरसान में भ्रमण कर रहे थे. जांच के लिए गुरुवार को थे। इस दौरान लोगों ने अपना नाम-पता गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उनके बेटे पूर्व विधायक संजीव आर्य के आवास पर चुनावी बैठक आयोजित की जा रही है. इस सूचना के बाद टीम वहां पहुंची तो नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उनके बेटे पूर्व विधायक संजीव आर्य और 20/25 लोग बैठे थे, जबकि आर्य अपनी पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए कह रहे थे.
टीम पहुंची तो सभी शांत हो गए, टीम ने वीडियोग्राफी की। हालांकि मौके पर प्रचार सामग्री, पोस्टर व बैनर नहीं मिले। किसी भी व्यक्ति के पास कोई सामान नहीं था. उन्होंने सभी को आचार संहिता के नियमों की जानकारी दी। सभी लोग मौके से चले गये क्योंकि लोगों का एक जगह जमा होना आचार संहिता का उल्लंघन है.
बीजेपी की आईटी सेल ने कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि गरिमा ने अपने फेसबुक अकाउंट से राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ झूठा और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने गरिमा दसौनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.