Search
Close this search box.

उत्तराखंड : बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही बस पलटी, यात्रियों में चीख पुकार (वीडियो)

Almora Bus Accident

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड, अल्मोड़ा :  बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही बस अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर चौसाली के पास पलट गई। बस में 22 यात्री सवार थे। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को सुयालबाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।





रविवार शाम को कुमाऊं मंडल ओनर्स यूनियन (केएमओयू) की बस यूके-04 पीए-1011 अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी। बस में कुल 22 यात्री सवार थे। जैसे ही बस चौसाली के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस के अंदर से बाहर निकाला गया।


बस चालक किशन सिंह ने बताया कि स्प्रिंग पिन टूटने से बस अनियंत्रित हो गई थी। उसने बस को दीवार की तरफ ले जाकर रोकने की कोशिश भी की। लेकिन बस नीचे की तरफ पलट गई। गनीमत रही कि पास में ही एक घर में शौचालय था, जिस कारण बस रुक गई और नीचे खेतों में गिरने से बच गई। बस में 22 लोग सवार थे। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

 

बस चालक के अनुसार बस अनियंत्रित होने के बाद पहले दीवार की ओर गई और फिर नीचे खड्ड की ओर जाने लगी। जब चालक ने बस को रोकने का प्रयास किया तो बस पलट गई और सड़क किनारे बने शौचालय से टकराकर रुक गई। जिसमें स्थानीय निवासी शेर सिंह पुत्र प्रताप सिंह का शौचालय भी पूरी तरह से नष्ट हो गया। यदि दुर्घटना स्थल पर शौचालय भवन न होता तो बस खड्ड में चली जाती और बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल कुछ यात्री घायल हुए हैं। अधिकांश यात्री सुरक्षित हैं।


हादसे की सूचना मिलने पर डीएम विनीत तोमर और एसएसपी देवेंद्र पिंचा भी मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को किनारे कराया गया और बाधित यातायात बहाल कराया गया।

बस में सवार घायल यात्री

घायलों में बीना पांडे (47) पत्नी सुरेश चंद्र पांडे निवासी कटघरियान हल्द्वानी, अनीता बजाज (59) पत्नी स्वर्गीय राजकुमार निवासी न्यू कॉलोनी भ्यारखोला, विनीता भाकुनी (26) पुत्री राजेंद्र सिंह भाकुनी निवासी दिनेशपुर धीमरी रुद्रपुर, रेखा देवी (29) पत्नी मदन लाल और राम (12) पुत्र मदन लाल के अलावा लता आर्या (20) पुत्री सुरेश राम आर्या निवासी सुनोली गांव ताकुला अल्मोड़ा और कंडक्टर दरबान सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी कांडा जेठाई बागेश्वर शामिल हैं।

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखण्ड : केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर गिरने से तीन यात्रियों की मौत,पांच हुए घायल




Leave a Comment