उत्तराखंड नैनीताल : भीमताल के नौकुचियाताल स्थित एक रिसॉर्ट में मेहंदी समारोह के दौरान डांस करते समय दुल्हन की मौत हो गई। दिल्ली निवासी डॉ. संजय जैन अपनी बेटी श्रेया (28) की शादी के लिए परिवार के साथ भीमताल आए थे। शनिवार देर शाम स्टेज पर डांस करते समय श्रेया बेहोश हो गई। उसे तुरंत भीमताल सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पिता ने कोई कानूनी कार्रवाई न करने का प्रार्थना पत्र देकर काठगोदाम में अंतिम संस्कार कर दिया।