Uttarakhand Board Result 2024 : इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। हर कोई उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। मार्क्स इंप्रूवमेंट II का रिजल्ट भी इसी दिन जारी किया जाएगा। सुबह 10 बजे उत्तराखंड बोर्ड के सभागार में रिजल्ट समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह बिष्ट ने की।
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी हुआ। (Uttarakhand Board Result Out 30 April 2024) चेयरमैन ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे 30 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. इसी दिन मार्क्स इंप्रूवमेंट II का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणाम सुबह 11:30 बजे घोषित किया जाएगा. बैठक में सचिव वीपी सिमल्टी, अपर सचिव बीएम रावत आदि मौजूद थे।
Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
उत्तराखंड बोर्ड मैट्रिक इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 जारी होते ही निम्नलिखित स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-
- रिजल्ट लिंक एक्टिवेट होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर आपको हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट के लिंक दिखाई देंगे. आप जिस कक्षा (हाईस्कूल या इंटरमीडिएट) का रिजल्ट देखना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
- इसमें दर्ज विवरण को अच्छी तरह से जांच कर मार्कशीट डाउनलोड करें। आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.