Search
Close this search box.

उत्तराखंड : बीजेपी नेता की हुई दर्दनाक मौत, इलाके में दौड़ी शोक की लहर

Dead Body Found | Haldwani News| Dehradun News Uttarakhand News | Ninital

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड डोईवाला (देहरादून):  देहरादून जिले के डोईवाला तहसील क्षेत्र निवासी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप बजाज की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे में उनकी मौके पर ही जान चली गई. मनदीप बजाज के निधन पर बीजेपी के बड़े नेताओं ने दुख जताया है.

जानकारी के मुताबिक हादसा लच्छीवाला पेट्रोल पंप के पीछे हुआ. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे वह लच्छीवाला की ओर गया था, तभी अचानक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया और इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. डोईवाला निवासी भारत भूषण कौशल और गौरव मल्होत्रा ने बताया कि मनदीप बजाज बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे।

मनदीप बजाज के भाई की भी सड़क हादसे में जान चली गई थी. मनदीप बजाज के निधन से पूरा समाज शोक में है. ऋषिकेश रोड पर संजय साइकिल वाले के नाम से मनदीप बजाज की पुरानी दुकान है। डोईवाला प्रभारी कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया था। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मनदीप बजाज सुबह सैर के लिए निकले थे तभी यह हादसा हुआ.

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : यहां श्रद्धालुओं की कार पर गिरा भारी बोल्डर, यात्रियों में मची चीख पुकार

Leave a Comment