Search
Close this search box.

उत्तराखंड: पहाड़ की अनुप्रिया ने UPSC में 29वीं रैंक ला के किया नाम रोशन , CM धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड चंपावत/लोहाघाट :  लोहाघाट के छोटे से गांव कालीगांव की छात्रा अनुप्रिया राय ने बड़ी सफलता हासिल की है। देश की सर्वोच्च खेल नीति नियामक संस्था साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) में एडी (सहायक निदेशक) के पद पर अनुप्रिया राय का चयन हुआ है। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में चीफ फार्मासिस्ट पिता मुकुल कुमार राय और फार्मासिस्ट मां किरन राय की बेटी की सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। इससे पहले अनुप्रिया राय का चयन हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के पद पर भी हुआ था। 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा में चयनित होने के बाद वह वर्तमान में भारतीय डाक सेवा अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण ले रही हैं।


चंपावत के एबीसी अल्मामाटेर पब्लिक स्कूल के बाद उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई की। एबीसी अल्मामाटेर पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मदन सिंह महर का कहना है कि मेहनती अनुप्रिया राय की लगातार मिल रही सफलता क्षेत्र के प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

⇒ यह भी पढ़ें : नैनीताल: बाबा नीम करोली के धाम में भक्तों का उमड़ रहा है सैलाब

Leave a Comment