उत्तराखंड : अयोध्या लोकसभा सीट के बाद अब बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी हार गई है. उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है. मंगलौर विधानसभा सीट से काजी निजामुद्दीन 422 वोटों से और बद्रीनाथ विधानसभा सीट से लखपत बुटोला 5095 वोटों से जीते हैं.
वहीं, 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत कांग्रेस के लिए किसी बड़ी संजीवनी से कम नहीं है। दोनों सीटों पर मिली जीत से कांग्रेस के सभी बड़े नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं।