Search
Close this search box.

उत्तराखंड : यहाँ घर के आंगन में खेल रही 9 वर्षीय बच्ची को बनाया गुलदार ने निवाला, परिवार में कोहराम

Uttarakhand News | उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड, टिहरी : टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के हिंदव पट्टी के भौन गांव में दिनदहाड़े एक तेंदुए ने 9 साल की बच्ची को मार डाला। इससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। स्थानीय निवासी विक्रम घंटा ने बताया कि गांव के स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ने वाली रुकम सिंह घंटा की बेटी पूनम दोपहर को घर लौटी थी। जब वह घर से खाना खाकर आंगन में आई तो झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे झाड़ियों में उठा ले गया। पूनम की मां सावन के व्रत के लिए जल चढ़ाने मंदिर गई थी। वापस लौटने पर पूनम को घर पर न पाकर उसने तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। देर शाम घर के पास ही करीब 50 मीटर की दूरी पर उसका अधखाया शव मिला।





जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है, वहीं भिलंगना के रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद वह विभागीय टीम के साथ मौके पर जा रहे हैं, इसके साथ ही उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया गया है, वहीं उन्होंने कहा कि मौके पर जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता भी मौके पर पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने विधायक शाह से तेंदुए को आदमखोर घोषित करने की मांग की है, वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि तेंदुए को आदमखोर घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, वहीं बहुत जल्द शूटर टीम पहुंच जाएगी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : ग्रीष्मकालीन राजधानी को न करें अनदेखा, मॉनसून सत्र भराड़ीसैंण में ही हो, ताकि सरकार जान सके पहाड़ की परिस्थितियां ( कांग्रेस)




Leave a Comment