Uttarakhand News : हरिद्वार- धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र से 3 साल की बच्ची के अपहरण के मामले में हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को यूपी के बागपत शामली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ने लड़की का अपहरण इसलिए किया था ताकि वह उससे भीख मंगवा सके.
गौरतलब है कि 30 मार्च को हरकी पैड़ी स्थित नाई घाट से 3 साल की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस ने 1 अप्रैल को अपहरण का मामला दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि एक अधेड़ उम्र का आदमी लड़की को अपने कंधे पर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसे लेकर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर अलग-अलग राज्यों में भेजा था.
हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि 1 अप्रैल को यादराम पुत्र महेंद्र ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह अपने बच्चे का मुंडन कराने यहां आया था. इस संबंध में हमारी तीन साल की बेटी जो लापता हो गयी थी, पुलिस को लगातार सूचना दी गयी. पुलिस की ओर से इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा था. तथा हमारे द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। इस मामले में कल सुरेंद्र नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है,
जो इस बच्ची को यहां से भिक्षा मांगने के लिए बागपत ले गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उसके खिलाफ सख्त धाराएं लगाई गई हैं. मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और लड़की को सकुशल बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया गया.