Search
Close this search box.

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम खराब होने की संभावना, तूफान का ऑरेंज अलर्ट

Dehradun News Weather Alert Uttarakhand News | Haldwani Needs Weather Update

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

देहरादून (उत्तराखंड) : प्रदेश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 29, 30 और 31 मार्च को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक यह अगले 2 से 3 दिनों तक बना रहेगा. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे आम लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिलने की उम्मीद है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 29.03.2024 एवं 31.03.2024 को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर (येलो अलर्ट) एवं दिनांक 30.03 को जनपद में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली/ओलावृष्टि होने की सम्भावना है। .2024. कुछ स्थानों पर तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार) को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अत: इस अवधि में जिले के सभी संबंधित अधिकारी अलर्ट पर रहेंगे तथा क्षेत्र में तैनात सभी अधीनस्थ कार्मिक/संसाधन भी अतिवृष्टि के कारण होने वाली संभावित क्षति एवं सड़क अवरोध, घटित होने वाली घटनाओं से तत्काल निपटने हेतु अलर्ट पर रहेंगे। संवेदनशील ग्राम एवं अन्य क्षेत्र आदि दें। विशेषकर जिले में पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के मद्देनजर पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाए रखने के लिए हम अलर्ट पर रहेंगे।


बारिश के बाद बैराजों/नदियों/नालों में पानी के अधिक बहाव को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर टीमें तैनात की जाएं। उक्त अवधि में लोक निर्माण विभाग के सभी अनुभागों द्वारा भूस्खलन संवेदनशील मार्गों/स्थानों पर जेसीबी मशीनें तैनात की गयी हैं। मशीनों एवं गैंग कर्मियों की तैनाती 24×7 सुनिश्चित की जाय। समस्त जिला/परगना/विकास खण्ड एवं संबंधित क्षेत्र के अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर रहेंगे, अधिकारी/कर्मचारी अपने मोबाइल फोन चालू रखेंगे तथा प्रति घंटा आपदा संबंधी सूचना तहसील नियंत्रण कक्ष एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र 05942-231178/231179 पर भेजेंगे तथा टोल फ्री। टोल फ्री नंबर (1077) पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

👉 यह भी पढ़ें : Haldwani News: रोडवेज पर ई-पास स्कैन करना अनिवार्य है।

Leave a Comment