Search
Close this search box.

Bank of India का स्पेशल ऑफर, FD पर मिल रहा 7.90 प्रतिशत का ब्याज..

Bank of india banner

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Special Offer by Bank of India:
बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में एफडी पर ब्याज हिस्सेदारी को अब तक 2 करोड़ रुपये से घटाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया है। बैंक की ओर से 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी, 91 दिन से 179 दिन की एफडी पर 6.00 फीसदी, 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 6.25 फीसदी, 211 दिन से एक साल से कम की एफडी पर ब्याज मिलेगा. एफडी पर 6.50 फीसदी और एक साल की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है ।

अगर आप एफडी कराने का प्लान कर रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने सभी ग्राहकों के लिए एक विशेष एफडी ऑफर जारी किया है। इस ऑफर में बैंक निवेशकों को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 7.90 फीसदी तक ब्याज दे रहा है.

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, इस 2 साल के स्पेशल टर्म डिपॉजिट के तहत अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.90 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी और सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. यह ऑफर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सीमित समय के लिए है। इस खास एफडी पर बैंक की ओर से लोन की सुविधा भी दी जा रही है ।

 

बैंक ऑफ इंडिया में एफडी ब्याज दरें:

7 दिन से 45 दिन – 3.00 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन – 4.50 प्रतिशत
180 दिन से 269 दिन – 5.50 प्रतिशत
270 दिन से एक वर्ष से कम तक – 5.75 प्रतिशत
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम तक – 6.50 प्रतिशत
2 वर्ष – 7.25 प्रतिशत
2 वर्ष से अधिक से 3 वर्ष से कम – 6.75 प्रतिशत
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम तक – 6.50 प्रतिशत
5 वर्ष से 10 वर्ष तक – 6.00 प्रतिशत

 

Leave a Comment