Search
Close this search box.

दुखद : देश रक्षा में उत्तराखंड का एक और लाल हुआ शाहिद, घर में चल रही थी शादी की तैयारी।

दुखद

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

दुखद : देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड का एक और बेटा देश के लिए शहीद हो गया। चमोली जिले के काराकोट पट्टी के चिरखुन (नारायणबगड़) गांव निवासी गढ़वाल राइफल के जवान कीरत सिंह ने जम्मू-कश्मीर में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनके घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन पल भर में खुशियां मातम में बदल गईं. कीरत सिंह की सगाई हो गयी।


आपको बता दें कि कीरत सिंह रावत साल 2018 में सेना में शामिल हुए थे, इस वक्त उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी. वह कुछ दिनों से बीमार थे और दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था, लेकिन 22 अप्रैल को इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. किरात का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उनके निधन पर परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर है.

👉 यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : गर्मी में पानी के संकट को देख DM के नए निर्देश जारी, सर्विस सेंटर पर वाहन धुलाई पर रोक

Leave a Comment