Search
Close this search box.

Ram Mandir : हरिद्वार से अयोध्या के लिए आज शुरू होंगी रोडवेज बस की सेवाएँ, शेड्यूल और किराया

Roadways Bus | Ram Mandir

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Ram Mandir :

हरिद्वार से अयोध्या के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं थी। लोगों को ट्रेन के अलावा निजी या बुक किए गए वाहनों से ही अयोध्या जाना पड़ा। लेकिन अब आप हरिद्वार बस अड्डे से सीधे रोडवेज बस से अयोध्या दर्शन के लिए जा सकते हैं।

अयोध्या दर्शन के लिए बस व्यवस्था बुधवार से शुरू हो जाएगी। बस रात 8:30 बजे हरिद्वार से निकलती है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से अयोध्या में प्रवेश करने में करीब 14 घंटे का समय लगा. 970 रुपये में बुक हुआ कारोबारी का स्टोर, रोडवेज बसों का संचालन शुरू, यात्रियों को बड़ी राहत।

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसे लेकर देशभर के लोगों में उत्साह है. हरिद्वार से अयोध्या के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं थी। लोगों को ट्रेन के अलावा निजी या बुक किए गए वाहनों से ही अयोध्या जाना पड़ा। लेकिन अब आप हरिद्वार बस अड्डे से सीधे रोडवेज बस से अयोध्या दर्शन के लिए जा सकते हैं। इसके लिए बुधवार से रोडवेज बस का संचालन शुरू हो जाएगा।

👉 यह भी पढ़ें: Dehradun News -(बड़ी खबर) सड़क दुर्घटनाओं को लेकर CM धामी ने दिए सीधे निर्देश, जाने पूरी खबर…

हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश सिंह चौहान ने बताया कि अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। बस प्रतिदिन शाम 7 बजे ऋषिकेश से रवाना होगी। रात्रि 8:30 बजे हरिद्वार बस अड्डे से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। शाम 5:30 बजे अयोध्या धाम से वापसी होगी. हरिद्वार से अयोध्या तक प्रति यात्री किराया 970 रुपये और ऋषिकेश से 1125 रुपये तय किया गया है।

राम सुरेश सिंह चौहान ने बताया कि अयोध्या जाने वाली बस का स्टॉपेज नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, पैटर्न, स्कोडा, मिलक, राखी, कटरा, तिलहर, जाहर, सिंधौली, लखनऊ, अवध, विश्वनाथ आदि ही होंगे। अयोध्या इन बाधाओं से गुजरती रही।

यहाँ यहाँ रहेगा बस का स्टॉपेज:

एआरएम सुरेश सिंह चौहान ने बताया कि अयोध्या जाने वाली बस का स्टॉपेज नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर, मिलक, बरेली, कटरा, तिलहर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सिंधौली, लखनऊ, अवध, बाराबंकी आदि होंगे। .इन स्टॉपेज से होते हुए बस अयोध्या पहुंचेगी.

गोरखपुर को जोड़ने में भी कारगर:

अयोध्या के लिए शुरू की गई बस गोरखपुर को अयोध्या से जोड़ने के लिए भी शुरू होगी। अभी तक लोग स्टॉक या निजी वाहनों से गोरखपुर की ओर पलायन करते थे। लेकिन अब रेलवे बस अयोध्या तक जा सकेगी और फिर यहां से गोरखपुर के लिए दूसरी बसें आसानी से मिल जाएंगी.

👉 यह भी पढ़ें: Ram Mandir श्रीराम मंदिर,में प्रथम स्वर्णमंडित द्वार स्थापित, अगले तीन दिनों में ऐसे 13 अन्य स्वर्णमंडित और लगेंगे

 

Leave a Comment