Search
Close this search box.

Ram Mandir : 22 और 23 जनवरी को लखनऊ से डायवर्ट होकर इस रूट से जाएगी दून एक्सप्रेस

Ram Mandir News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Ram Mandir  योगनगरी से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस (13010) भी 22 और 23 जनवरी को लखनऊ से डायवर्ट होकर एमबीडीडी प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।

रेलवे बोर्ड ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भीड़ के चलते योगनगरी रिशवा रेलवे स्टेशन से किराये पर ली गई दून एक्सप्रेस का रूट बदल दिया है।

👉 यह भी पढ़ें: Ram Mandir: उत्तराखंड के सीएम धामी ने नैनीताल में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा

रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग टीएचएपीएल सिंह ने बताया कि योगनगरी रेलवे हावड़ा से आने वाली दून एक्सप्रेस (13009) 22 व 23 जनवरी को वाराणसी से वाराणसी तक जाएगी।

 

अपने निर्धारित मार्ग पर लखनऊ से सीधे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन। योगनगरी से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस (13010) भी 22 और 23 जनवरी को लखनऊ से एसटीबी सहायक रेलवे स्टेशन के रास्ते चलाई जाएगी। वहां से आपका निर्धारित रूट स्टॉक जमा होता है।

👉 यह भी पढ़ें: Dehradun News -(बड़ी खबर) CM ने की बड़ी घोषणा, कर्मियों को 31 दिन का उपार्जित अवकाश

Leave a Comment