Ram Mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महाउत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. हर कोई इस पल का गवाह बनने के लिए उत्साहित है. इस उत्सव को और भव्य बनाने के लिए हिमालय की मेरु-सुमेरु पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित बाबा केदारनाथ में 108 घी के दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा.
यह उत्सव धाम में रहने वाले संत स्वामी ललित रामदास महाराज के श्री राम आश्रम में मनाया जाएगा. इसके साथ ही राम नाम की धुन के बीच सुंदरकांड और भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। भंडारे और धाम में मौजूद लोगों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
👉 यह भी पढ़ें: Ram Mandir : आज भगवान राम करेंगे मंदिर का भ्रमण, 10 दिन कुश पर सोएंगे मुख्य यजमान अनिल मिश्र
इस दौरान धाम में कुल तीस लोग मौजूद रहेंगे. संत स्वामी ललित रामदास ने बताया कि वह पिछले 13 वर्षों से भगवान राम के दर्शन कर रहे हैं. माना जाता है कि आदिदेव महादेव के इष्टदेव भी श्रीराम ही हैं।
उन्होंने राम का नाम लेकर विष को अपने कंठ में उतार लिया और नीलकंठ का जाप करने लगे। 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम का राज्याभिषेक समारोह आयोजित किया जा रहा है, इसलिए धाम में काफी उत्साह है.