Haldwani News: हल्द्वानी में जिला प्रशासन और नगर निगम ने चौराहे के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. आज अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत सिंधी चौराहे से की गई।
मौके पर नगर निगम और प्रशासन की टीम के साथ-साथ भारी फोर्स मौजूद रही, इस दौरान नगर निगम की टीम ने मौके पर अस्थायी अतिक्रमण को हटाया. साथ ही अतिक्रमण किये गये सामान को भी जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही सिंधी चौराहे के चौड़ीकरण के प्रस्ताव के मुताबिक दोनों तरफ 12-12 मीटर के निशान लगाए गए हैं। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि चौड़ीकरण के प्रस्ताव के मुताबिक काम किया जा रहा है।
सबसे पहले कच्चे टुकड़ों को हटा दिया गया है और ठोस टुकड़ों को चीनी में बदलने के लिए 3 दिन का नोटिस दिया गया है. अगर तीन दिन के अंदर टुकड़े नहीं हटाए गए तो नगर निगम इन्हें दोबारा बनवाएगा। साथ ही यदि कोई भवन निर्माण में आ रहा है तो नोटिस भी दिया गया है कि समय दिया जायेगा और कार्रवाई की जायेगी, इसके अलावा जितनी भी इकाइयां निर्माण के लिये बनायी गयी हैं, उन्हें हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है. इसकी शुरुआत भी वहीं से हुई।