Search
Close this search box.

पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत लाई 500 में से 500 नंबर, परिवार में हर्ष का माहौल

पिथौरागढ़ | उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

पिथौरागढ़– उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल घोषित कर दिया गया है, जिसमें पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट जेबीएसजी इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी रावत ने उत्तराखंड की हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट में पहला स्थान हासिल किया है। प्रियांशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है.

बेरीनाग निवासी प्रियांशी के पिता पूर्व सैनिक हैं और वर्तमान में बेरीनाग बाजार में दुकान चलाते हैं। प्रियांशी की मां प्रियांशी के स्कूल में इंग्लिश टीचर हैं। उनका एक छोटा भाई भी है जो आठवीं कक्षा में है। प्रियांशी की इस उपलब्धि से उनके गृह क्षेत्र बेरीनाग के साथ ही पूरे जिले में खुशी की लहर है. सुबह से ही प्रियांशी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रियांशी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा और शिक्षकों को दिया है।

प्रियांशी का कहना है कि उसने हाईस्कूल की परीक्षा के लिए एक साल से किसी भी समारोह में जाना बंद कर दिया था और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही थी। इस दौरान वह अपना ध्यान केंद्रित कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही थीं। इस दौरान उनके माता-पिता के साथ-साथ उनके शिक्षक चाचा ने भी उनकी पढ़ाई में काफी मदद की. प्रियांशी भविष्य में अपने पिता की तरह भारतीय सेना में अफसर बनना चाहती हैं।

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: भ्रामक विज्ञापन के कारण पतंजलि के 14 प्रोडक्ट हुए बैन

 

Leave a Comment