Pithoragarh News : उत्तराखंड के कई युवाओं ने मुंबई में अपनी पहचान बनाई है। दीक्षा धामी भी टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. मूल रूप से मुनस्यारी की रहने वाली दीक्षा धामी दंगल टीवी पर शुरू होने जा रहे नए धारावाहिक “मिल के भी हम ना मिले” में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इससे पहले दीक्षा धामी एंड टीवी के सीरियल ‘मैं भी अर्धांगिनी’ में भी नजर आई थीं।
मूल रूप से मुनस्यारी की रहने वाली दीक्षा 2008 से अपने परिवार के साथ दून में रह रही हैं। उन्होंने डीएवी से बीकॉम किया है। उनके पिता का नाम जगत सिंह धामी और माता का नाम विद्या धामी है जो अभिनय से जुड़े हुए हैं। बहन दीपा धामी भी गायकी के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं और छोटे भाई का नाम साहिल है.
जानकारी के मुताबिक, दीक्षा साल 2018 में तीन महीने के लिए मुंबई घूमने आई थीं। इस दौरान उन्होंने शौकिया तौर पर ऑडिशन देना शुरू किया। तभी उन्हें इस सीरियल का ऑफर मिला. इसके बाद उन्होंने मुंबई में रहकर टीवी की दुनिया का हिस्सा बनने का फैसला किया।
दीक्षा धामी की सफलता से मदकोट गांव के लोग भी खुश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब पहाड़ के बच्चे अच्छा करते हैं तो एक अलग ही खुशी होती है. युवाओं का संघर्ष पहाड़ में रहने वाले बच्चों को प्रेरणा देता है। युवा पीढ़ी को लगातार उदाहरण मिलेंगे तो वे भविष्य में कुछ अच्छा करेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई युवाओं ने टीवी और फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। देवभूमि के युवा अभिनय के अलावा गायन, निर्माण और निर्देशन में भी कमाल कर रहे हैं।
👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News : बड़े गड़बड़झाले के आरोप में बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की पत्नी के नाम मुकदमा दर्ज…