Search
Close this search box.

पौड़ी गढ़वाल : (शर्मसार) शराबी बेटे ने लकड़ी से पीटकर ली माँ की जान

Dead Body Found | Haldwani News| Dehradun News Uttarakhand News | Ninital

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

पौड़ी गढ़वाल : बीरोंखाल विकासखंड के छाछीरांव गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। गुरुवार रात एक बेटा शराब के नशे में घर लौटा और जब उसकी मां ने विरोध किया तो उसने उसकी हत्या कर दी।



शराब के नशे में बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी

मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अनिल ढौंडियाल गुरुवार रात शराब पीकर घर आया था। इस पर उसकी मां रामेश्वरी देवी ने नाराजगी जताई, जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान अनिल ने अपनी मां के सिर पर लकड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अक्सर शराब पीकर दूसरों से बहस करने लगता था, इसलिए लोग ऐसे समय में उससे दूर रहते थे।



पहले हुई बहस

आरोपी को बस अड्डे पर पकड़ा गया है और वह भागने की फिराक में था। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी मां ने कई दिनों से घर में खराब दही रखा हुआ था। जब उसने गुस्से में अपनी मां से इस बारे में बात की तो वह झगड़ने लगा और गाली-गलौज करने लगा। उसकी मां ने उसे शराब पीकर बकवास न करने की नसीहत दी, इससे आरोपी और भड़क गया और उसने अपनी मां पर लकड़ी के डंडे से कई बार हमला कर दिया।





⇒ यह भी पढ़ें : देहरादून समाचार: (बड़ी खबर) गेस्ट टीचर 2 अगस्त से उठाएंगे ये कदम


Leave a Comment