Haldwani News: सोमवार को रोडवेज बस चालकों की हड़ताल से रोडवेज बस चालकों में खुशी छा गई। यात्रियों से नैनीताल के लिए 250 से 280 रुपये और दिल्ली के लिए 2500 से 3000 रुपये वसूले गए।
सोमवार को रोडवेज बस अड्डे से दिल्ली, देहरादून, फरीदाबाद, नैनीताल रूट समेत सभी रूटों के लिए बसें नहीं चलीं। इससे सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली और देहरादून जाने वाले यात्रियों को हुई। खासकर नए साल का जश्न मनाने आए कामकाजी लोग सबसे ज्यादा परेशान दिखे। कई बिगड़ैल वाहन चालकों ने इसका फायदा भी उठाया। सुबह करीब साढ़े दस बजे एक टैक्सी चालक दिल्ली, फरीदाबाद के लिए सवारियां बुलाता नजर आया।
पूछने पर बताया कि दो यात्रियों की बुकिंग हो चुकी है और चार यात्रियों की जरूरत है. शुरुआत में उन्होंने दिल्ली का किराया 3000 रुपये बताया, लेकिन जब उन्होंने कहा कि यह स्थानीय है, तो ड्राइवर ने कहा कि वह उन्हें 2500 रुपये में दिल्ली छोड़ देगा। वहीं, कुछ टैक्सी चालक 250 रुपये और नैनीताल का किराया बताते नजर आए,कुछ 300 रुपये प्रति सवारी पर।
👉 यह भी पढ़ें: नैनीताल -(बड़ी खबर) अब नैनीताल के चौराहो का भी जल्द होगा चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण