नैनीताल -(बड़ी खबर): नैनीताल शहर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु चौराहों एवं तिराहों के चैड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के संबंध में जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिलाधिकारी सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने शहर के 7 चौराहों पर पीडब्लूडी द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति की जानकारी की तथा कार्यों में विभिन्न विभागों के समन्वय से आने वाली समस्याओं का समाधान किया।
उन्होंने यूपीसीएल को तल्लीताल डैम के पास लगे पोल को हटाकर नई जगह चिन्हित करने और 15 दिन के भीतर पोल शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को डीएटी के पास हेरिटेज बिल्डिंग और पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों से समन्वय बनाकर काम कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि मार्च माह तक उक्त कार्य पूरा करना है.
एसबीआई तिराहा के पास चेक पोस्ट को पीछे हटाने, सड़क किनारे अतिक्रमण हटाकर सड़कें चौड़ी करने, मस्जिद तिराहा को चौड़ा करने और बेहतर लाइटिंग, पेंटिंग आदि लगाने के निर्देश दिए गए। चीना बाबा मंदिर के पास बाथरूम को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। मनुमहारानी होटल के पास पहुंचकर पीडब्ल्यूडी-यूपीसीएल के अधिकारियों को आपसी समन्वय से बेहतर काम करने को कहा। इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद, सीओ विभा दीक्षित समेत नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
👉 यह भी पढ़ें: Truck Driver Strike खत्म होने के बाद भी अभी नहीं सुधरे हालात, पेट्रोल नहीं मिलने से लोग परेशान