Nainital News : सरोवर नगरी नैनीताल की झील में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव तल्लीताल डांठ के पास बोट स्टैंड के पास झील में तैरता हुआ मिला। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।
नैनीताल के तल्लीताल डांठ के पास नैनी झील में एक शव तैरता हुआ मिला। शव को देखकर स्थानीय लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना घटनास्थल से चंद कदम दूर स्थित पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर पहुंची स ने शव को झील से बाहर निकाला। जांच के दौरान मृतक के पास से किसी भी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिसके चलते शव को शिनाख्त के लिए रख दिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। साथ ही अन्य जिलों में भी पूछताछ शुरू कर दी है।
⇒ यह भी पढ़ें : Dehradun News : देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़े दो बेरोजगार युवा, ये थी मांगें