Search
Close this search box.

Nainital News : बुजुर्ग महिला की शिकायत पर IAS दीपक रावत ने मकान मालिक को लगाई फटकार और दिए निर्देश ये निर्देश

Nainital News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Nainital News : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को दीपा भट्ट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बेंगलुरु में रहने वाली अपनी बेटी से मिलने गई थी, लेकिन जब वह बेंगलुरु से लौटीं तो देखा कि घर के दोनों दरवाजे मकान मालिक मोहम्मद आशिम सिद्दीकी ने बंद कर दिए हैं. जिसके कारण बुजुर्ग महिला को पूरी रात बाहर गुजारनी पड़ी।

मकान मालिक की इस हरकत पर दीपक रावत ने मकान मालिक को कड़ी फटकार लगाई। दीपक रावत ने उपनिरीक्षक मल्लीताल दीपक बिष्ट को संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जिले में ऐसी घटनाएं होती हैं तो प्राथमिकता से संज्ञान लिया जाए। तथा संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नैनीताल प्रमोद कुमार, प्राधिकरण जेई हेम उपाध्याय, टीआई नगर पालिका परिषद नैनीताल एवं पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।

  • कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मल्लीताल स्थित रामलाल ब्रदर्स के निकट बासी फुटवियर बिल्डिंग में किराए पर रह रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला दीपा भट्ट द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लिया।
  • कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मकान मालिक को सुबह तक सीढ़ी बनाने के सख्त निर्देश दिए।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News (दुःखद) : यहां कार हादसे में 6 लोगों की मौत, मचा कोहराम

Leave a Comment