Nainital News : नैनीताल जिले में अल्मोड़ा हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को कैंची धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर विशाल पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी जितेंद्र भल्ला ने बताया कि वह परिवार के साथ कार से भवाली की ओर आ रहे थे, तभी अचानक कार पर विशाल ओक का पेड़ गिर गया।
उन्होंने बताया कि कार में परिवार के चार और सदस्य सवार थे। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि सभी बाल-बाल बच गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और जेसीबी की मदद से आधे घंटे बाद पेड़ को हटाया जा सका। इस दौरान पेड़ गिरने से हाईवे पर जाम लग गया।