नैनीताल : नैनीताल से देहरादून जाने वाले स्टेट हाईवे पर शाम करीब छह बजे दो कारों में भिड़ंत हो गई। कालाढूंगी रोड पर मंगोली के पास बैंड पर हुए हादसे में दिल्ली नंबर की हुंडई वेन्यू कार संख्या (डीएल2 सीबीबी 0687) और नैनीताल नंबर की होंडा अमेज कार संख्या (यूके 04 पी 4666) में आमने-सामने टक्कर हो गई। नैनीताल जिले के कालाढूंगी-नैनीताल रोड पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता के बेटे की मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
कालाढूंगी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार देर शाम करीब छह बजे हुआ। तल्लीताल निवासी अवनीश शाह सोमवार शाम अपने वाहन संख्या (यूके 04पी 4666) से कालाढूंगी से नैनीताल जा रहे थे। अभी वह मंगोली के पास पहुंचे ही थे कि बैंड में सामने से आ रहे पर्यटक वाहन संख्या (डीएल 2सी बीबी 0687) से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चला रहे अवनीश बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह घायल अवनीश को कार से बाहर निकाला और दूसरे वाहन से कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मंगोली के दुकानदार चौधरी भंडारी चौधरी ने बताया कि दूसरी कार हरिनगर दिल्ली निवासी कर्ण आमिर चला रहा था। इसमें तीन अन्य लोग सवार थे। अन्य लोगों के नाम बताए गए हैं। अज्ञात मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही चल रही है। बता दें कि मृतक अवनीश शाह के पिता उत्तराखंड राजभवन में हैं। जबकि माता अभ्यारण के मोहनलाल शाह गैलरी विद्या मंदिर में शिक्षक हैं। युवक की मौत के बाद परिजनों की दुकान में डकैती पड़ गई