Search
Close this search box.

नैनीताल : (बड़ी खबर) अब फार्मासिस्ट नहीं, फार्मेसी अधिकारी कहिए

Nainital News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

  • फार्मासिस्ट नहीं, अब फार्मेसी अधिकारी कहिए
  • चीफ फार्मासिस्ट को मिला मुख्य फार्मेसी अधिकारी का पदनाम

नैनीताल : सरकारी अस्पतालों में कार्यरत फार्मासिस्टों को अब फार्मेसी ऑफिसर और चीफ फार्मासिस्टों को चीफ फार्मेसी ऑफिसर के नाम से जाना जाएगा। फार्मासिस्टों की वर्षों पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए सरकार ने पदनाम परिवर्तन को मंजूरी दे दी है. इस संबंध में सरकारी आदेश भी जारी कर दिया गया है.

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से फार्मेसी संवर्ग के पदनाम परिवर्तन की मांग उठा रहा था। शासन की अपर सचिव अमनदीप कौर के हस्ताक्षरों से जारी

सरकारी आदेश के तहत अब फार्मासिस्ट को फार्मेसी अधिकारी के नाम से जाना जाएगा, मुख्य फार्मासिस्ट को मुख्य फार्मेसी अधिकारी के नाम से जाना जाएगा, प्रभारी अधिकारी (फार्मेसी) को मुख्य जिला फार्मेसी अधिकारी के नाम से जाना जाएगा, जबकि पदनाम उप निदेशक का होगा. फार्मेसी यथावत रहेगी।

 

👉 यह भी पढ़ें: देहरादून : (बड़ी खबर) CM कैबिनेट की बैठक होगी कल, इन – इन मुद्दों पर लगा सकती है मोहर

Leave a Comment