Search
Close this search box.

KVS Update : केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस लिंक पर क्लिक कर करें आवेदन…

KVS Update

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

KVS Update : ( KVS Admission 2024-25 ) केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा 1 में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पंजीकरण तिथि जारी कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे शुरू होगी. प्रवेश के इच्छुक अभिभावक केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया समेत सभी जरूरी बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

केवीएस स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध हैं। KVS के भारत में 1,248 स्कूल परिसर हैं। विदेश की बात करें तो केवीएस स्कूलों के मॉस्को, तेहरान और काठमांडू में 3 कैंपस हैं। केवीएस हर नए सत्र में कक्षा 1 से 11वीं तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी करता है। केवीएस प्रवेश के लिए आवेदन पत्र को कुल 5 अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। बुनियादी जानकारी, माता-पिता की जानकारी, स्कूल चयन, दस्तावेज़ और आवेदन शुल्क भुगतान आदि शामिल हैं।


डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

पहली क्लास में दाखिले के लिए जन्म प्रमाण पत्र.
एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल/बीपीएल श्रेणी प्रमाणपत्र.
बच्चे के माता-पिता में से किसी एक का माननीय संसद सदस्य/पीएसयू कर्मचारी/केवीएस कर्मचारी के साथ संबंध का प्रमाण (यदि लागू हो)

निवास प्रमाण

वर्दीधारी रक्षा कर्मियों के लिए सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र
सिविल सर्जन/पुनर्वास केंद्र या किसी अन्य सक्षम निकाय द्वारा जारी विकलांगता का प्रमाण पत्र
पिछले सात वर्षों में किए गए तबादलों की संख्या दर्शाने वाला एक सेवा प्रमाण पत्र, जिस पर कार्यालय प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित और मुहर लगी हो और जिस पर नाम, पदनाम और पद अंकित हो.

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट kvsagathan.nic.inपर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद KVS Class 1 Admission 2024-25 लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.

 

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News: जर्जर सड़क पर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने की कार्रवाई, ठेकेदार को दी चेतावनी

Leave a Comment