Haldwani News : शहर के प्रतिष्ठित विज्डम पब्लिक स्कूल,हल्द्वानी के उभरते छात्र ने न केवल स्कूल बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी उत्तराखंड में रोशन किया है।
बचपन से ही मनोज जोशी की आर्मी ऑफिसर बनने की भूख ने उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचा दिया। विज्डम स्कूल के छात्र मनोज जोशी का NDA में चयन हुआ है। उन्होंने ऑल इंडिया 66वीं रैंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है. उनकी सफलता पर स्कूल और उनके परिवार में खुशी का माहौल है। मनोज ने इसका श्रेय अपने माता-पिता राजेंद्र प्रसाद जोशी और तुलसी जोशी, स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेंद्र सिंह पोखरिया, प्रधानाचार्य त्रिवेणी चंद्र कबड़वाल और सभी शिक्षकों को दिया है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से छात्र को ट्रॉफी एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया तथा उसकी उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी.